18 वर्षों से अधूरी पड़ी 3.5 किमी सड़क : ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा या राजनीतिक उपेक्षा?
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 7 July, 2025 09:39
- 80

18 वर्षों से अधूरी पड़ी 3.5 किमी सड़क : ग्रामीणों के धैर्य की परीक्षा या राजनीतिक उपेक्षा?
मऊगंज (पन्नी-पथरिहा):
विकास के बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार और उसके जनप्रतिनिधि क्या वास्तव में ग्रामीण जनता की बुनियादी ज़रूरतों से जुड़े मुद्दों पर गंभीर हैं? यह सवाल तब और तीखा हो जाता है जब ग्राम पंचायत पन्नी पथरिहा (पंडितान टोला) में सिर्फ 3.5 किमी लंबी सड़क 18 वर्षों से अधूरी पड़ी है।
देवतालाब विधानसभा के भाजपा विधायक गिरीश गौतम, जो लगातार चार पंचवर्षीय कार्यकाल से विधायक हैं, इस सड़क निर्माण पर अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं कर सके। जनता को केवल झूठे आश्वासन ही मिले हैं – ना कोई बजट, ना एजेंसी, और ना ही कोई निर्माण प्रक्रिया।
विधानसभा क्षेत्र देवतालाब भाजपा विधायक गिरीश गौतम वोट लेकर भूल गए वादे?
ग्रामवासियों का आरोप है कि हर चुनाव में विधायक गिरीश गौतम इस सड़क को बनाने का वादा करते हैं, लेकिन चुनाव जीतने के बाद यह मुद्दा हमेशा हाशिए पर डाल दिया जाता है। “रोड नहीं तो वोट नहीं” का नारा अब गांव में गूंजने लगा है।
कलेक्टर और CEO की भी चुप्पी
स्थानीय सरपंच रामदर्श मिश्रा ने बताया कि प्रस्ताव पारित करके जिला CEO रामकुशल मिश्रा को भेजा गया था। लेकिन वहां से भी केवल आश्वासन मिला, अमल नहीं। जब सड़क के निर्माण की मांग दोबारा उठाई गई, तो बताया गया कि भाजपा विधायक द्वारा एजेंसी नहीं दी जाएगी क्योंकि उन्हें आरएस विभाग से हो सकता है "कमीशन" मिलने की सुविधा हो।
कीचड़ और पीड़ा में डूबी है जनता की ज़िंदगी
बरसात के दिनों में इस अधूरी सड़क की हालत और भी दयनीय हो जाती है। कीचड़, फिसलन और दुर्घटनाओं का डर ग्रामीणों के जीवन का हिस्सा बन चुका है। स्कूल जाने वाले बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, सबको भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
क्या यह चुनावी मुद्दा बनेगा?
ग्रामीणों में आक्रोश स्पष्ट है। स्थानीय लोगों ने खुलकर कहा है कि अगर इस बार भी सड़क निर्माण नहीं हुआ तो वे आगामी चुनावों में भाजपा को वोट नहीं देंगे। अब देखना यह होगा कि क्या विधायक गिरीश गौतम जनता के इस स्पष्ट संदेश को गंभीरता से लेते हैं, या एक और बरसात जनता को कीचड़ में धकेल देगी।
Comments