वारावफात का निकला जुलूस, पुलिस हुई अलर्ट
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 5 September, 2025 12:04
- 47

PPN NEWS
औरैया जिले में आज वारावफात का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर जगह-जगह जुलूस निकाले जा रहे हैं, जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हो रहे हैं।
औरैया जिले के विभिन्न इलाकों में आज मोहम्मद साहब का जन्मदिन धूमधाम से मनाया जा रहा है। जिलेभर में वारा वफात के अवसर पर जुलूस निकाले जा रहे हैं, जिनमें छोटे-बड़े, बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं भी शामिल हो रही हैं। जुलूस में कई लोग तिरंगा लेकर चलते नजर आए।
बिधूना नगर में निकाले गए विशाल जुलूस में भारी भीड़ देखने को मिली। छोटे-छोटे बच्चे भी इस जुलूस में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते नजर आए। जुलूस के दौरान माहौल पूरी तरह शांति पूर्ण और उत्साह से भरा रहा।
प्रशासन और पुलिस ने भी पूरे कार्यक्रम पर कड़ी नजर रखी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस-प्रशासन की अपील पर लोगों ने गाइडलाइंस का पालन करते हुए जुलूस में हिस्सा लिया।
मुसलमान रबी-उल-अव्वल महीने की 12 तारीख को बारावफात मनाते हैं, जिसे 'ईद-ए-मिलाद-उन-नबी' या 'मौलिद' भी कहा जाता है। इसी दिन पैगंबर हज़रत मोहम्मद साहब का जन्म और निधन हुआ था। बारावफात का मुख्य संदेश है – पैगंबर की शिक्षाओं को अपनाना और मानवता की सेवा करना।
कुल मिलाकर औरैया जिले में वारावफात का त्यौहार बेहद शांति, भाईचारे और उल्लास के साथ मनाया जा रहा है।
Comments