लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, शारदा नगर में करियर फेयर–2025 का हुआ आयोजन

लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट,  शारदा नगर में करियर फेयर–2025 का हुआ आयोजन

PPN NEWS

लखनऊ


लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, शारदा नगर, लखनऊ में दिनांक 27 अगस्त 2025 को एक ऐतिहासिक ‘करियर फेयर–2025’ का आयोजन किया गया, जिसमें अनेक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को एक ही छत के नीचे आमंत्रित किया गया।

इस मेले में इंजीनियरिंग, मेडिसिन, मीडिया तथा टेक्नोलॉजी कॉलेजों के साथ–साथ विभिन्न पेशेवर संगठनों ने भी भाग लिया। इसने विद्यार्थियों को विविध शैक्षणिक अवसरों को खोजने और अपने सफल करियर की दिशा तय करने का एक अनोखा मंच प्रदान किया।

विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित संस्थानों के प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके कार्यक्रमों और अवसरों के बारे में मूल्यवान जानकारी प्राप्त की। इस अवसर पर रोचक चर्चाएँ, जानकारीपूर्ण प्रस्तुतियाँ और संवादात्मक कार्यशालाएँ आयोजित की गईं, जो विभिन्न शैक्षणिक क्षेत्रों और करियर संभावनाओं को कवर करती थीं।

इस करियर फेयर में अन्य विद्यालयों के एक हज़ार से अधिक विद्यार्थियों ने, लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, शारदा नगर के छात्रों के साथ मिलकर भाग लिया और इससे अत्यधिक लाभान्वित हुए।

कॉलेजिएट के संयुक्त निदेशक/प्राचार्य, डॉ. जावेद आलम खान ने अपनी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे इस संकल्प को दर्शाता है कि हम अपने विद्यार्थियों को शैक्षणिक और व्यावसायिक विकास के सर्वश्रेष्ठ अवसर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।


Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *