उत्तर प्रदेश शासन सख्त, वार्षिक गोपनीय आख्या ACR ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि तय

उत्तर प्रदेश शासन सख्त, वार्षिक गोपनीय आख्या  ACR ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि तय

PPN NEWS

Report Abhi Thakur.

लखनऊ, 10 जुलाई। उत्तर प्रदेश शासन ने समूह ‘क’, ‘ख’, ‘ग’ एवं ‘घ’ श्रेणी के अधिकारियों की वर्ष 2024-25 की वार्षिक गोपनीय आख्या (ACR) समयबद्ध रूप से मानव सम्पदा पोर्टल पर ऑनलाइन अंकित करने को लेकर निर्देशों को अंतिम रूप दे दिया है। शासन ने संबंधित सभी अधिकारियों को स्पष्ट कर दिया है कि इस प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की शिथिलता अब स्वीकार नहीं की जाएगी।


कार्मिक अनुभाग-5 के शासनादेश (17 जनवरी, 2025) और माध्यमिक शिक्षा अनुभाग-6 के आदेशों के अनुसार, ACR दर्ज करने की समयसीमा तय कर दी गई है। प्रतिवेदक अधिकारी 31 जुलाई, समीक्षक 30 सितम्बर और स्वीकर्ता अधिकारी 31 दिसम्बर 2025 तक ऑनलाइन प्रविष्टि दर्ज करेंगे। सभी प्रविष्टियों का डिस्क्लोजर 31 दिसम्बर 2025 तक खुला रहेगा।


शासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिन अधिकारियों के स्वीकृतकर्ता मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव या अपर मुख्य सचिव हैं, उनकी ACR प्रविष्टियाँ शासन स्तर पर संरक्षित की जाएंगी। वहीं, निदेशक (बेसिक/माध्यमिक), परियोजना निदेशक, डायट निदेशक और मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण से संबंधित अधिकारियों की प्रविष्टियाँ सेवा लेखा अनुभाग, मुख्यालय प्रयागराज में संरक्षित होंगी।


शासन स्तर के कई स्वीकृतकर्ता अधिकारी मानव सम्पदा पोर्टल के अलग सर्वर पर कार्यरत हैं। ऐसी स्थिति में उनकी ACR प्रविष्टियाँ मैनुअल रूप से स्वीकृत कराकर संबंधित कार्यालय की ऑफिस एडमिन आईडी से अपलोड करना आवश्यक होगा। शासन ने निर्देश दिया है कि सभी स्वीकृत ACR की हार्ड कॉपी निर्धारित संरक्षितकर्ता कार्यालय को तय समयसीमा में उपलब्ध कराई जाए।


वरिष्ठ अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया है कि पहले कई बार विभागीय स्तर से स्मरण पत्र जारी किए गए, लेकिन अपेक्षित गति से कार्रवाई नहीं हुई। अब शासन स्तर पर सख्ती अपनाई गई है और जवाबदेही तय की जाएगी।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *