GST घटाने के नाटक से महंगाई कम होने वाली नहीं है- लोकदल

GST घटाने के नाटक से महंगाई कम होने वाली नहीं है- लोकदल

PPN NEWS


लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी सुनील सिंह ने  जीएसटी के भ्रम और व्यापारियों की आर्थिक कमर तोड़ने एवं आर्थिक नुकसान पहुंचाने वाली सरकार पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि सरकार जनता को बेवकूफ़ बनाने में लगी है।

GST घटाने के नाटक से महंगाई कम होने वाली नहीं है। असलियत यह है कि पेट्रोल-डीज़ल, गैस, बिजली और खाद-बीज जैसी ज़रूरी चीज़ें महंगी हैं, इसलिए महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही।

बिचौलियों और पूंजीपतियों की जेबें भर रही हैं, जबकि जनता की जेब खाली हो रही है। टैक्स घटाने का दिखावा करने वाली सरकार कभी यह नहीं बताती कि क्यों डीज़ल-पेट्रोल पर टैक्स वसूला जा रहा है? क्यों जमाखोरी पर कार्रवाई नहीं हो रही?

आज किसान कर्ज़ में दबा है, मजदूर महँगाई से त्रस्त है, और मध्यमवर्ग हर सुबह उठते ही टैक्स की मार झेल रहा है। सरकार के हर फैसले का फायदा चंद पूंजीपतियों को पहुँचता है, जनता को नहीं।

लोकदल साफ चेतावनी देता है कि महंगाई पर काबू पाना है तो केवल GST घटाने का छलावा बंद करो।

जनता अब और गुमराह नहीं होगी। सरकार को चुनाव में  जनता के गुस्से का सामना करना पड़ेगा।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *