जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई संपन्न।

जुलूस ए मोहम्मदी को लेकर ऑल इंडिया मोहम्मदी मिशन की पुलिस अधिकारियों के साथ अहम बैठक हुई संपन्न।

PPN NEWS

रिपोर्ट, अमित श्रीवास्तव

लखनऊ संवाददाता। आल इंडिया मोहम्मदी मिशन के  जानिब से एक अहम बैठक का आयोजन अल्फ़ पैलेस, कैम्पबेल रोड, बालागंज में किया गया। इस बैठक में सरपरस्त-ए-आला हज़रत सय्यद याक़ूब अशरफ़ साहब और मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद अय्यूब अशरफ़ किछौछवी, मिशन के तमाम ज़िम्मेदारान, पदाधिकारी, ज़ोनल सदस्य, यूथ सदस्य, आइमा-ए-मसाजिद, अंजुमनों के ज़िम्मेदारान, और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी भी मौजूद थे।

इस बैठक में अपर पुलिस उपायुक्त धनंजय सिंह कुशवाहा जी, सहायक पुलिस आयुक्त राज कुमार सिंह जी, सहायक पुलिस आयुक्त वीरेंद्र विक्रम जी, थाना अध्यक्ष चौक नागेश उपाध्याय जी, थाना अध्यक्ष ठाकुरगंज ओम वीर सिंह चौहान, थाना अध्यक्ष, सआदतगंज संतोष कुमार आर्य जी सहित अन्य अधिकारी भी शामिल हुए।

अपर पुलिस उपायुक्त धनंजय सिंह कुशवाहा जी ने पुलिस प्रशासन की तरफ से बेहतर व्यवस्था का यक़ीन दिलाया और मिशन की तरफ से 1500 साला जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी ﷺ के मौके पर शांति, भाईचारे और अनुशासन के साथ जुलूस-ए-मुहम्मदी ﷺ निकालने का निर्णय लिया गया।

मिशन संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद अय्यूब अशरफ़ किछौछवी ने कहा कि जुलूस-ए-मुहम्मदी ﷺ का मक़सद नबी-ए-करीम ﷺ से इश्क़ और मोहब्बत का इज़हार तो है हीं, और उसके साथ मुल्क-ए-हिन्दुस्तान में अमन, भाईचारे, हुस्न-ए-अख़्लाक़ और हुब्बुल वतनी (देशभक्ति) का पैग़ाम देना भी है। यह जुलूस हमारे लिए इत्तेहाद, मोहब्बत और इंसानियत की रहनुमाई का ज़रिया है।

मिशन के सेक्रेटरी जनरल सय्यद बाबर अशरफ़ किछौछवी ने कहा कि जुलूस में शरीक होने वालों के लिए निम्नलिखित हिदायते दी गई हैं

जुलूस पूरी तरह क़ानून और अमन-ओ-शांति के दायरे में निकाला जाए।

कोई भी ग़ैर-क़ानूनी हरकत, ग़ैर-मुहज़्ज़ब नारेबाज़ी या ट्रैफ़िक में रुकावट से परहेज़ किया जाए।

झंडों पर सिर्फ़ इस्लामी परचम और मोहम्मदी मिशन के झंडे ही इस्तेमाल हों।

जुलूस के दौरान साफ-सुथरे और तमीज़दार नारे लगाए जाएँ।

सभी लोग नमाज़, दरूद शरीफ़ और सीरत-ए-नबी ﷺ की तालीम पर अमल करें।

रास्ते में किसी मरीज़, बूढ़े या परेशान राहगीर को गुज़रने में आसानी दी जाए।

पुलिस और प्रशासन के साथ पूरा सहयोग किया जाए ताकि माहौल में अमन व सकून कायम रहे।

मिशन यूथ अध्यक्ष हज़रत सैयद मोहम्मद अहमद मियॉ ने कहा कि पूर्व की भांति यह जुलूस लखनऊ की अलग-अलग शाहराओं से खुले झंडे-बैनर के साथ सरपरस्त-ए-आला हज़रत सैयद याकूब अशरफ व मिशन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत सय्यद अय्यूब अशरफ़ किछौछवी साहब की क़यादत व सदारत में शान-ओ-शौकत के साथ हज़रत मख़दूम शाह शाहमीना रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पहुँचेगा। वहाँ से सब इकट्ठा होकर प्रस्तावित स्थल की जानिब रवाना होंगे और जुलूस का इख़्तिताम मुल्क में अमन-ओ-सलामती की सामूहिक दुआ पर होगा। आखीर में सभी आशिक़ान-ए-रसूल मिलकर दरूद व सलाम पेश करेंगे।

बैठक के अंत में हज़रत सैयद बाबर अशरफ ने दुआ की, “या अल्लाह! इस जुलूस को हमारी मुहब्बत-ए-रसूल ﷺ की क़ुबूलियत का ज़रिया बना। मुल्क-ए-हिन्दुस्तान को अमन, सलामती और तरक्क़ी अता फरमा। उम्मत-ए-मुस्लिम और तमाम इंसानियत को इत्तेहाद और मोहब्बत की राह पर क़ायम फरमा। हमारे दिलों को नूर-ए-इश्क़-ए-रसूल ﷺ से मुनव्वर कर।” आमीन, या रब्बल आलमीन।

Comments

Leave A Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *