मेरी माटी-मेरा देश अभियान 2023 के तहत MSIC इण्टर कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण
- Posted By: Admin
- खबरें हटके
- Updated: 11 August, 2023 20:09
- 850

PPN - NEWS
रिपोर्ट - दिनेश कुमार (जिला संवाददाता)
मेरी माटी-मेरा देश अभियान 2023 के तहत MSIC इण्टर कॉलेज में हुआ वृक्षारोपण
कौशाम्बी। नेहरू युवा केंद्र कौशांबी द्वारा जिला युवा अधिकारी गोपेश पाण्डेय के निर्देशानुसार विकास खण्ड मूरतगंज के मानसिंह इंटर कॉलेज सिकंदरपुर बजहां में मेरी माटी - मेरा देश अभियान के तहत माटी का नमन - वीरों का वंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक धनंजय यादव द्वारा वृहद वृक्षारोपण, कलश में मिट्टी संग्रहण और पंच प्रण की शपथ दिलाते हुए वृक्षारोपण एवं पंचायत स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में प्रधानाचार्या अनुपमा सिंह, अध्यापक गिरजेश नारायण पाण्डेय, महेश कुमार, विजय सिंह, ओमशंकर साहू NYV_ सिराथू एवम्.स्कूल के बच्चे और गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे ।
Comments