अखिलेश कुमार ने संभाला बाघराय थाना का प्रभार

प्रतापगढ
13.02.2021
अखिलेश कुमार ने संभाला बाघराय थाना का प्रभार
प्रतापगढ जनपद का बाघराय थाना विगत दो सप्ताह से प्रभारी विहीन था। जहाँ आज प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने पहुँच कर प्रभार संभाला। नव आगंतुक थाना प्रभारी ने कहा कि अपराधियों पर अंकुश लगाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी,, जिससे अपराध कम हो सके आम आदमी बेखौफ रहे ।अब आपराधिक छवि के लोगों में खौफ उत्पन्न होगा।चार्ज लेते ही बीते दिनों बाघराय थाना क्षेत्र में संदिग्ध रूप से हुए अपहरण पर पूरा ध्यान केंद्रित किया।अपहरण के संबंध में अपने मातहतों से जानकारी प्राप्त करने के बाद निकले मुख्य आरोपी की तलाश में।बताते चलें बाघराय थाना क्षेत्र के बेधन गोपालपुर में बीते दिनों रुचि पटेल पुत्री पेशकार पटेल का अपहरण की सूचना पेशकार पटेल ने बाघराय थाने में दिया था वादी पेशकार के मुताबिक रुचि का अपहरण डेढ़ लाख रुपए की फिरौती के लिए किया गया था। प्रथम दृष्टया पुलिस जांच में मामला पूरा संदिग्ध लगा जांच के दौरान पता चला कि रुचि अपने रिश्तेदार के लड़के के साथ गई हैं जिसे रुचि के सभी रिश्तेदार व मां जानती है पिता पेशकार पटेल रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते थे इसलिए उन्हें जानकारी नहीं थी। वादी के मुताबिक अपहरणकर्ताओं ने 1:30 मिनट की वार्ता में फिरौती की रकम मांगी थी। पुलिस जांच के दौरान सीडीआर एनालिसिस से पता चला कि अपहरणकर्ताओं से रुचि के पिता की सामान्य वार्ता 8 मिनट की है ऐसे बहुत से तथ्य पुलिस के सामने आए जो अपहरण फिरौती का मामला पूरी तरह संदिग्ध लग रहा है। नए प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार ने चार्ज लेते ही बताया कि प्रतापगढ़ जिला का यह पहला थाना है। हमारी पहली प्राथमिकता है। की अपहरण हुए मामले का अनावरण करना और जो भी इस मामले में दोषी हैं। उन्हें जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाना जल्द ही लड़की रुचि पटेल को बरामद कर मामले का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा।इस अवसर पर पत्रकारों से बातचीत किए पत्रकार रत्नेश शुक्ला हिंदुस्तान का इतिहास, सुनील त्रिपाठी जनसंदेश टाइम्स,नैतिक आवाज अंकुश यादव, विधान केसरी लोकेश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे।
Comments