आवारा मवेशी को लेकर दो गाँव के लोग हुए आमने-सामने

प्रतापगढ
22.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आवारा मवेशी को लेकर दो गांव के लोग हुए आमने-सामने
प्रतापगढ जनपद में आवारा मवेशी को दूसरे के खेत में हांकने को लेकर दो गांव के लोग लाठी लेकर एक-दूसरे के सामने आ गए। एक युवक को पीट दिया। पुलिस दोनों गांव से तीन आरोपितों को हिरासत में लेकर छानबीन कर रही है।कोहंडौर थानाक्षेत्र के मदाफरपुर निवासी बलदेव गौतम (22) के खेत के पास पशुशाला है। मदाफरपुर गांव की सीमा से बहने वाली नहर पार करने पर निनवठ गांव है। बताया जाता है कि आवारा मवेशियों से परेशान पप्पू निवासी निनवठ सोमवार सुबह पिकअप पर दो आवारा मवेशी लादकर बलदेव के खेत के बगल बनी पशुशाला के पास छोड़ दिया। बलदेव खेत देखने गया तो दोनों मवेशी उसके खेत में चर रहे थे।इसे देख बलदेव ने दोनों मवेशी खदेड़कर नहर पार करा दिया। नहर पार कर दोनों मवेशी पप्पू के खेत में पहुंच गए तो पप्पू व उसके गांव निनवठ से काफी संख्या में महिलाएं व पुरुष लाठी लेकर पहुंचे और बलदेव को पीटने लगे। बलदेव की चीख पुकार सुनकर उसके गांव से काफी संख्या में लोग लाठी लेकर दौड़े तो पप्पू के साथ आए लोग भाग गए। सूचना मिलने पर यूपी 112 पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों से तीन संदिग्धों को पकड़कर कोहंडौर थाने ले गई। पुलिस जांच कर रही है।
Comments