संदिग्ध परिस्थितियों में अंग्रेजी शराब की दुकान में हुई चोरी ,जांच में जुटी पुलिस

प्रतापगढ
04.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
संदिग्ध परिस्थितियों मे अंग्रेजी शराब की दुकान मे हुई चोरी, जांच मे जुटी पुलिस
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के सगरा संुदरपुर बाजार स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान पर बुधवार की रात अज्ञात बदमाशो ने चोरी की घटना अंजाम दी। कोतवाली के सड़वा सोमवंशियान निवासी आशीष सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर मे कहा हेै कि बाजार मे उसकी अंग्रेजी शराब की दुकान संचालित है। दुकान के सेल्समैन मेसलाल ने उसे गुरूवार की सुबह जानकारी दी कि दुकान मे चोरी की घटना घटित हुई है। तहरीर मे कहा गया है कि चोरी की वारदात मे दो पेटी क्वॉटर शीशी व एक पेटी अंग्रेजी शराब इम्पीरियल ब्लू चोरी हो गयी। पीडित ने लगभग पन्द्रह हजार कीमती शराब चोरी के साथ गल्ले से भी नगद चोरी की बात कही है। हालांकि तहरीर मे आरोप लगाया गया है कि रामपुर भेडियानी गांव के एक आरोपी को पहले दुकान के सेल्समैन की नियुक्ति से हटा दिया गया था। आरोप है कि कल शाम आरोपी दुकान पर आया था और शराब की खरीद मे पूरा पैसा न देने को लेकर बवाल भी किया था। तहरीर मे आरोपी के द्वारा घटना घटित किये जाने की आंशका व्यक्त की गई है। इस बाबत कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया का कहना है तहरीर मिली है, घटना के विभिन्न पहलुओं पर जांच की जा रही है।
Comments