दस दिनों से किशोर लापता, अनहोनी की आशंका

प्रतापगढ
07.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दस दिनों से किशोर लापता, अनहोनी की आशंका
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बारो ग्रामसभा के नगरहन का पुरवा गांव के प्रेम नाथ सरोज का पुत्र देवा सरोज उम्र( 15 वर्ष) बीते 26 जनवरी को बाघराय बाजार के लिए निकला था, तब से घर वापस नहीं लौटा,अभी तक काफी खोजबीन के बाद भी किशोर का कोई पता नहीं चल सका ।परिजनों ने बाघराय पुलिस को दी तहरीर, अनहोनी की आशंका से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल।
Comments