वृद्धा लापता, अनहोनी की आशंका

प्रतापगढ
05.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
वृद्धा लापता, अनहोनी की आशंका
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में घर से निकली वृद्धा को लेकर अनहोनी की आशंका मे परिजन पिछले दो दिनों से परेशान हो उठे हैं। कोतवाली के लीलापुर चौकी के देवली धोबियान के ननकू रजक की पत्नी सुखराजी 80 गुरूवार की शाम अचानक शौच के लिए घर से निकली। देर रात तक जब सुखराजी घर नही लौटी तो परेशान परिजन उसकी तलाश मे जुट गये। शुक्रवार को आशंका मे प्रधान मनोज सिंह समेत ग्रामीण नाव से तटवर्ती सई मे तलाश कराने लगे। सई किनारे एक चप्पल तथा चश्मा मिलने से परिजन आशंका मे हलाकान है। वहीं समाचार भेजे जाने तक वृद्धा की खोज नही हो सकी है। लीलापुर चौकी इंचार्ज बीडी राय का कहना है गुमशुदा वृद्धा की तलाश कराई जा रही है।
Comments