महासंघ से सम्बद्ध संगठनों के कर्मचारियों को एक दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य

प्रतापगढ
18.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
महासंघ से सम्बद्ध संगठनों के कर्मचारियों को एक दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश अनुमन्य
जिला विकास अधिकारी ओम प्रकाश मिश्र ने अवगत कराया है कि उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारियों का शपथ ग्रहण समारोह दिनांक 20 फरवरी 2021 को क्षेत्रीय प्रशिक्षण संस्थान अफीम की कोठी में रखा गया है जिसमें महासंघ के प्रान्तीय अध्यक्ष अजय सिंह व पदाधिकारीगण द्वारा शपथ ग्रहण कराया जाना है। इस एक दिवसीय अधिवेशन/शपथ ग्रहण समारोह महासंघ से सम्बद्ध संगठनों के कर्मचारियों को प्रतिभाग करने हेतु दिनांक 20 फरवरी को एक दिन का विशेष आकस्मिक अवकाश प्रदान किया जायेगा। अधिवेशन/शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग करने हेतु जो कर्मचारी इच्छुक हो, उनसे प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये एक दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत करने हेतु जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। इस अधिवेशन में प्रतिभाग करने हेतु उन्हें कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा।
Comments