राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भब्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु चलाया गया निधि अर्पण अभियान

प्रतापगढ
13.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण हेतु चलाया गया निधि अर्पण अभियान
प्रतापगढ जनपद में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिहार मंडल के शिवाजी शाखा मंडल देवरपट्टी द्वारा क्षेत्र के देवरपट्टी,रामदास पट्टी,करमाजीत पट्टी,रामगढ़ बनोही आदि गांवों में स्वयंसेवक घर घर,दुकान दुकान जाकर भव्य श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण के लिए लोगो को धन संग्रह अभियान के बारे में जागरूक किया लोगो ने अपनी इच्छा अनुसार , इस पुनीत कार्य में अपना योगदान दिया।इस अभियान में राम भक्त राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के खंड कार्यवाह मुनीश मिश्रा,राजू केसरवानी,प्रमोद साहू,रजत केसरी,अंकित मोदनवाल,अखिलेश निर्मल,अनिल सिंह,सुरेश मोदनवाल,सुरजीत प्रजापति आदि लोगो ने एकत्रित होकर धन संग्रह किया।
Comments