खेत में बकरी जाने से दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट

प्रतापगढ
20.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खेत में बकरी जाने से दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट
खेत में बकरी को क्यों लेकर दो पक्षों में आमने-सामने जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष को जमकर पीटा मामला कन्हई थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का है जहां पर मंगरु मौर्य के खेत में बकरी चली गई थी मंगरु का नाती अमित मौर्य जो घर पर मौजूद था बकरी को डंडे से खदेड़ दिया बकरी के पैर में चोट लगने कि उलाहना लेकर। मिट्ठू गौड़ रमेश गौड़ और परिवार के अन्य कई सदस्य मंगरू के घर पहुंच कर गाली गलौज देते हुए घर पर मंगरू मौजूद मौर्य व उनके नाती और तुम मौर्य पुत्र राजेश मौर्य को जमकर लाठी डंडों से मारपीट कर घायल कर दिया और घर के खिड़कियों में लगे शीशे कोठी डंडो वाइट पत्थर से तोड़ डाला फिर गाली गलौज देते हुए जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गए पीड़ितों ने घटना की सूचना डायल 112 को दी और कई थाने पर भी सूचना दी घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर शांति व्यवस्था में जुट गई साथ ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया और गांव में अशांति का माहौल है।
Comments