" प्रतिभा खोज परीक्षा " में सेजल केसरवानी ने मारी बाजी

प्रतापगढ
03.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
"प्रतिभा खोज परीक्षा" में सेजल केसरवानी ने मारी बाजी
प्रतापगढ जनपद के कालाकाकर विकास क्षेत्र में आज दिनांक 03.01.2021दिन रविवार को ज्वाला देवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय मानिकपुर प्रतापगढ़ में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय कार्यक्रम में प्रतिभा खोज परीक्षा आयोजित की गई जिसमें कुण्डा तथा कालाकांकर ब्लाक के तमाम विद्यालयों से 200 छात्र/छात्राओं ने हिस्सा लिया जिसमें सेजल केसरवानी प्रथम बी० ए० प्रथमवर्ष, आशीष कुमार द्वितीय बी०ए० द्वितीय वर्ष,तथा स्वाती तिवारी बी० एस-सी तृतीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस मौके पर प्राचार्य डॉ पवन कुमार द्विवेदी,चीफ प्रॉक्टर श्री विजय यादव, महाविद्यालय के संरक्षक श्री बद्रीविशाल तिवारी, कार्यक्रमाधिकारी डॉ अशोक यादव तथा पूरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
Comments