गंगा एक्सप्रेस वे में लापरवाही पर पांच लेखपालों को कठोर चेतावनी

प्रतापगढ
25.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
गंगा एक्सप्रेस-वे में लापरवाही पर पांच लेखपालों को कठोर चेतावनी
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील क्षेत्र से गुजरने वाले गंगा एक्सप्रेसवे के निर्माण मे लापरवाही को लेकर एसडीएम ने पांच लेखपालों को कठोर चेतावनी निर्गत की है। समीक्षा के तहत एसडीएम राम नारायण ने कहा है कि गांवो मे सर्वे कार्य पूरा होने के बावजूद आरोपी लेखपालों द्वारा भूमि के काश्तकारों से संबंधित विवरण व इनके बैंक खाता संख्या आदि अभिलेख प्रस्तुत नही किये जा रहे है। एसडीएम ने लेखपालों को कठोर प्रवृष्टि देते हुए आगाह किया है कि लापरवाही पर डीएम द्वारा भी अप्रसन्नता व्यक्त की गई है। कार्यवाही की जद मे आने वाले लेखपालों मे पूरे जोरा के सत्येंद्र प्रताप सिंह, पूरे छत्तू के दिलीप यादव, वीरभद्रपुर के तीर्थराज तिवारी, महासिनपुर के अनुज कुमार यादव तथा अर्रो के विनोद यादव शामिल है। एसडीएम की कार्रवाई को लेकर गुरूवार को तहसील मे लेखपालों मे हडकंप का माहौल दिखा।
Comments