दलित युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
13.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
दलित युवती के अपहरण का मुकदमा
दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने दलित युवती के अपहरण को लेकर दो आरोपियो के खिलाफ अपहरण तथा दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया हेै। कोतवाली के वीरभद्रपुर निवासी रामसुख की विधवा कलावती ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती ग्यारह फरवरी को शाम चार बजे उसकी पुत्री शौच को निकली थी। इसी बीच गांव का ही मंदीप प्रजापति उसकी पुत्री को बहलाफुसलाकर भगा ले गया। जानकारी होने पर पीडिता ने जब उसके पिता सूर्यपाल से शिकायत की तो सूर्यपाल ने पीडिता को जातिसूचक गाली देते हुए शिकायत करने पर जानलेवा धमकी दी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शनिवार को आरोपी मंदीप समेत दो के खिलाफ केस दर्ज किया है।
Comments