प्रतापगढ में जिला पंचायत की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जनसत्ता

प्रतापगढ
30.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में जिला पंचायत की सभी सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी जनसत्ता दल
प्रतापगढ़ ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश में अपनी कार्यशैली से अलग पहचान बनाने वाले जन नेता रघुराज प्रताप सिंह ‘राजा भईया’ का हर कदम समझदारी से भरा होता है। पंचायत चुनाव में राजा भईया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक की कोर कमेटी ने प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव में किसी भी प्रकार का दखल न देने का निर्णय लिया है। पार्टी की कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि प्रतापगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार उतारे जाएंगे। इसके अलावा राज्य के अन्य जिलों में जहां पार्टी का संगठनात्मक ढांचा सक्रिय है और मजबूत है वहां भी जिला पंचायत सदस्य पदों पर उम्मीदवार उतारे जाने पर पार्टी विचार कर रही है।पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव डा. कैलाश नाथ ओझा ने बताया कि पंचायत चुनाव लोकतंत्र की पहली ईकाई है। पंचायत चुनाव में निचले पायदान पर प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों में दलीय हस्तक्षेप करना लोकतंत्र की खूबसूरती के विरुद्ध है। ऐसे में पार्टी की कोर कमेटी ने निर्णय लिया है कि प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों के चुनाव में पार्टी की ओर से कोई दखल नहीं दिया जाएगा। हर कोई स्वतंत्र है। पार्टी की ओर से प्रतापगढ़ जिले में जिला पंचायत सदस्य के पदों पर पार्टी अधिकृत उम्मीदवार खड़ा करेगी। उन्होंने यह भी बताया कि प्रतापगढ़ के अलावा राज्य के अन्य जिलों में भी जहां पार्टी का संगठनात्मक ढांचा मजबूत हो चुका है वहां जिला पंचायत सदस्य के पदों पर उम्मीदवार उतारे जाने को लेकर मंथन चल रहा है।
Comments