पुलिस बनी लापरवाह, डेढ़ माह बाद भी नहीं दर्ज हो सकी पीड़िता की रिपोर्ट

प्रतापगढ
02.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी नहीं
पुलिस बनी लापरवाह, डेड़ माह बाद भी नही दर्ज हो सकी पीड़िता की रिपोर्ट
महिला सुरक्षा व उनकी समस्या के समाधान को लेकर जिले की पुलिस कितनी संजीदा है इसका अंदाजा इस घटना से लगाया जा सकता है। डेड़ माह से पीड़ित महिला न्याय की आस में फतनपुर थाने से लेकर सीओ आफिस रानीगंज एवं एसपी आफिस के चक्कर काट रही है पर अब तब पीड़िता की रिपोर्ट नही दर्ज की गयी है। मामला फतनपुर थाना क्षेत्र के जरगोइया धनऊपुर का है। शिकायती पत्र के अनुसार सुशीला सिंह पत्नी शैलेन्द्र बहादुर सिंह ने थाना एवं सीओ व एसपी आफिस में शिकायती पत्र दिया है कि 20 दिसम्बर 2020 को समय शाम लगभग पांच बजे अपने दरवाजे पर थी कि तभी गांव के रंजिश रखने वाले विपक्षीगण मोहित सिंह सुत अवधेश कुमार सिंह, संदीप सिंह सुत शीतला बक्स व नन्हें सिंह सुत राजबहादुर सिंह निवासी ग्राम वैश का पुरवा (बीरापुर) व दो आज्ञात लोगों के साथ पुरानी रंजिशन एक राय होकर लाठी, डण्डा, हाकी व लात घूंसों से पीड़िता को घर में घुस कर मारपीट करने के साथ गाली देते हुये अश्लील हरकत की। जिससे पीड़िता को काफी चोट आने के साथ गुप्त चोट भी आई है। जिसका जिलाधिकारी के आदेश पर सीएचसी रानीगंज में चोट का मेडिकल परीक्षण कराकर रिपोर्ट दर्ज करने के लिये प्रार्थना पत्र थाना एवं सीओ से मिलकर दिया। सप्ताह भर बाद भी रिपोर्ट दर्ज न होने पर पीड़िता ने एसपी से शिकायत की। एसपी ने सीओ को रिपोर्ट दर्ज कराने के लिये आदेशित किये। पर आज तक पीड़ित अधिकारियो के चक्कर लगा रही है। इतने समय बीतने के बाद आज तक पीडिता की रिपोर्ट नही दर्ज की गयी है। उधर दबंगों की धमकी, गुण्डई से पीड़िता का पूरा परिवार सहमा है।
Comments