पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को गाँव के ही दबंगो द्वारा मिली जान से मारने की धमकी का मुकदमा

प्रतापगढ
27.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुरानी रंजिश को लेकर ग्राम विकास अधिकारी को गांव के ही दबंगों द्वारा मिली जान से मारने
मामला प्रतापगढ जनपद के थाना कंधई अंतर्गत ताला गांव का है!पीड़ित फरीद अहमद पुत्र स्व: अब्दुल मजीद निवासी सदर बाजार का है।फरीद अहमद बाबा बेलखरनाथ धाम ब्लॉक पर ग्राम विकास अधिकारी के पद पर कार्यरत है।फरीद अहमद का पुश्तैनी मकान ग्राम पंचायत ताला में है।ताला गांव में कुछ दिन पूर्व रास्ते के निर्माण को लेकर अब्दुल हफीज और अतीक के बीच हाथापाई हो गई थी। विवाद के दौरान मौके पर राजस्व टीम और पुलिस बल मौजूद थी।फिर सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस ने दोनों पक्ष के एक-एक व्यक्तियों को थाने ले जाकर शांति भंग में चालान कर दिया था।पीड़ित फरीद का आरोप है कि इसी बात को लेकर खुन्नस खाए गांव के ही दबंग अपने दर्जनों साथियों के साथ पीड़ित को रास्ते में रोककर जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़ित पंचायत चुनाव एवं सरकारी कार्य हेतु क्षेत्र में रहता है।दबंगों द्वारा मिली धमकी से परेशान पीड़ित ने थाना कंधई व क्षेत्राधिकारी पट्टी को नामजद तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही करने की मांग किया है।
Comments