डकैती के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार,अवैध तमंचा, कारतूस व नगदी बरामद

प्रतापगढ
01.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
डकैती के अभियोग में वांछित 1 अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध तमन्चा, कारतूस व नगदी बरामद
प्रतापगढ जनपद के थाना मानिकपुर से प्रभारी निरीक्षक सुभाष कुमार यादव मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर मु0अ0सं0 250/20 धारा 395, 397, 412 भादवि में वांछित अभियुक्त जितेन्द्र यादव पुत्र सीताराम यादव नि0 चिरैया थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र मानिकपुर के पूरे धनऊ तिराहा से गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 01 तमन्चा 12 बोर, 01 जिन्दा कारतूस 12 बोर व मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित 800/- रू0 नगद बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि दिनांक 31.10.2020 को मैने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहाबाद मानिकपुर में डकैती की थी, जिसमें हमे 60 हजार रू0 व कुछ जेवरात मिले थे, इसमें से मेरे हिस्से में 3,800/- रू0 आये थे। मेरे पास से बरामद पैसे उन्ही पैसों में से बचे है। बरामद अवैध तमन्चे के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 01/21 धारा 3/25 आम्र्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया।
Comments