थाना प्रभारी हथिगंवा को अदालत ने लगाई फटकार

प्रतापगढ़
21.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
थाना प्रभारी हथिगंवा को अदालत ने लगाई फटकार
प्रतापगढ जनपद के थानाध्यक्ष हथिगवां को अदालत की फटकार!मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रतापगढ़ न्यायालय में व्यक्तिगत रुप से उपस्थित होने का आदेश
24 सितम्बर 2020 को दाखिल 156(3) जा०फौ०के प्रार्थनापत्र पर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रतापगढ़ द्वारा आहूत आख्या देने में विफल रहने के परिणामस्वरूप व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने की आदेशिका जारी।ग्राम कांटी अखैबरपुर थाना हथिगवां निवासी रमाशंकर के घर का बारजा थानाध्यक्ष हथिगंवा उदय तिवारी मय पुलिस बल दिनांक 26 जुलाई 2020 को जबरन दबंगई से गिरा दिए थे जिसके बावत आलाधिकारियों की अनदेखी के फलस्वरूप न्याय की फरियाद लेकर पीड़ित पक्ष ने दफा 156(3)जा०फौ०का प्रार्थना पत्र देकर पुलिस बल व दबंगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराए जाने की याचना किया है।स्वयं को फंसता देख थानाध्यक्ष ने 6 माह से नहीं प्रस्तुत की आख्या जिसके परिणामस्वरूप न्यायालय ने व्यक्तिगत उपस्थिति का पारित किया आदेश।अब देखना है पुलिस के आलाधिकारी अपने अधीनस्थों द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में बाधा पहुंचाने की क्या कार्यवाही करते हैं
Comments