लाखों रुपये का माल लेकर 3 बच्चों की माँ प्रेमी के साथ फुर्र

प्रतापगढ
14.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
लाखों रुपये का माल लेकर 3 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फुर्र
जनपद जौनपुर थाना मछली शहर के एक गांव से विवाहित जो 3 बच्चों की मां है अपने प्रेमी के साथ फुर्र हो गई घर से जाते समय घर में रखा 40000 नगर और 3:50 लाख का आभूषण फरार पति ने घटना की तहरीर पट्टी कोतवाली में दी।
जनपद जौनपुर थाना मछली शहर ग्राम रामपुर कटाहित गांव निवासी सुनील कुमार चौधरी पुत्र स्वर्गीय लल्लन ने पट्टी कोतवाल को तहरीर देकर आरोपित किया है कि मेरी पत्नी किरण पुत्री पूर्णमासी कनौजिया निवासी ग्राम डेढुआ कोतवाली पट्टी प्रतापगढ़ दिनांक बीते 22 नवंबर 2020 को समय 11:00 दिन घर से तीनों बच्चों को साथ लेकर अपने मायके आने की बात पड़ोसी से बता कर घर से निकली यह बात पति को 5 दिसंबर 2020 को जब मुंबई से वह वापस आया तो पत्नी को घर पर नहीं देखा।
तब पड़ोसियों ने बताया कि आपकी पत्नी तो 22 नवंबर को ही अपने मायके चली गई जब मायके से जानकारी किया तो पता चला कि पत्नी मायके आई ही नहीं थी छानबीन करने के बाद उसे पता चला कि मायके के प्रेमी जो रमईपुर नेवादा गांव कोतवाली पट्टी प्रतापगढ़ का रहने वाला राजू कनौजिया पुत्र अभिलाख कनौजिया के साथ भाग गई ।
Comments