पुलिस अधीक्षक की तनी भृकुटी, लापरवाही पर गिरी गाज

प्रतापगढ
23.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पुलिस अधीक्षक की तनी भृकुटी, लापरवाही पर गिरी गाज
प्रतापगढ़ जनपद सांगीपुर थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास जैसे गंभीर आपराधिक मुकदमें मे हीलाहवाली करना थानेदार को मंहगा पड़ा। वहीं सीओ समेत एसओ पर भी कप्तान की तनी भृकुटी से हडकंप मच गया। सांगीपुर थाने मे तैनात दरोगा जावेद खॉन हत्या के प्रयास के एक मुकदमें की विवेचना कर रहे थे। थाना क्षेत्र के सिंघनी गांव मे बीते वर्ष बाइस नवंबर को दो पक्षो के बीच मारपीट हो गयी थी। गांव के हनुमत सिंह की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियो पर हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया था। वहीं विपक्षी की तरफ से भी केस दर्ज किया गया। हत्या के प्रयास के आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर फरार बताये गये है। हत्या के प्रयास जैसे मुकदमें मे आरोपियो की गिरफ्तारी मे फिसड्डी पाए गये दरोगा की जब एसपी ने समीक्षा की तो पता चला कि मुकदमें की विवेचना भी चार महीने होने को है अभी भी कागज पर रंेग रही है। सूत्रों के मुताबिक अचानक समीक्षा कर रहे एसपी को विवेचक एसआई जावेद खां मुकदमें मे लापरवाही करते दिखे। मंगलवार को लापरवाही को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी से मुलाकात की। इस पर कप्तान शिवहरि मीणा ने जानकारी की तो उन्हें दरोगा की भूमिका नागवार गुजरी। नाराज कप्तान ने दरोगा जावेद को फौरन लाइन हाजिर कर दिया। यहीं नही एसपी की नाराजगी की जद मे सीओ जगमोहन तथा एसओ सतीशचंद्र भी आ गये। एसपी ने सीओ जगमोहन को व्यक्तिगत पत्रावली पर चेतावनी निर्गत करते हुए एसओ सतीश के खिलाफ विभागीय जांच का भी फरमान सुनाया है। कप्तान की नाराजगी को लेकर मंगलवार को न केवल सांगीपुर बल्कि लालगंज सर्किल के थानो मे वर्दी मे हडकंप का माहौल दिखा।
Comments