नव वर्ष मंगलमय के साथ शुरू हुआ जनसत्ता दल का टूर्नामेंट

प्रतापगढ़
02.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
नव वर्ष मंगलमय के साथ शुरू हुआ जनसत्तादल का टूर्नामेंट
प्रतापगढ जनपद के बिहार ब्लॉक के शकरदहा में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनसत्ता दल टूर्नामेंट का आयोजन ग्राम प्रधान संजय सिंह फौजी ने शुरू किया उन्हों ने देश की सेवा करने के बाद समाज सेवा में तन मन धन समर्पित किया और कहा कि युवाओं के खेल प्रतियोगिता में भी बड़ी भूमिका निभाई है और ग्राम प्रधान का कहना है कि मेरे क्षेत्र समाज से खेल जगत से देश विदेश जा कर बच्चे नाम रोशन करेंगे जिससे मेरा भी हौसला बुलन्द रहेगा जिससे जनसत्तादल लोकतांत्रिक पार्टी जब से बनी हैं तब से यह जनसत्ता कप का आयोजन किया जा रहा है जो आज पार्टी के तीसरे वर्ष शुरू हुआ तीसरा क्रिकेट जनसत्ता कब नव वर्ष पर आयोजन चालू हुआ है दल लोकतांत्रिक पार्टी के राष्टीय अध्यक्ष व कुंडा विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने यहाँ निरीक्षण किया और जनसत्तादल के राष्टीय अध्यक्ष व बाबागंज विधायक विनोद सरोज ने फीता काटकर आयोजन किया ,
Comments