सास, ससुर, देवर ने विवाहिता को जमकर पीटा

प्रतापगढ
17.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
सास,ससुर व देवर ने विवाहिता को जमकर पीटा
प्रतापगढ़ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के तिवारी महमदपुर ग्रामसभा दुबानके पुरवा में महिला मंजू सुबह 6:30 बजे गोबर फेंकने जा रही थी तभी उसके ससुर कुंज बिहारी द्विवेदी ने उसे इधर से न जाने को कहा महिला ने कहा कि हम भी आपकी बहू इधर से न जाए तो किधर से जाएं इस बाबत बातचीत आगे बढ़ती गई और मामला गाली गलौज से बढ़कर मारपीट की नौबत तक आ गया देवर तोयज, देवर नीरज, सास राजरानी व ससुर कुंजविहारी ने अपनी ही बहू को जमकर पीटा बीच बचाव करने गये पति पंकज व पुत्र पवन को भी पीटा।
मौके का फायदा कुछ पड़ोसियों ने भी उठाया और हाथ साफ किया। डायल 112 नंबर मौके पर पहुंची महिला मंजू के पति पंकज, देवर नीरज द्विवेदी व तोयज द्विवेदी को अपने साथ ले गए ।
दोनों पक्ष अभी भी पुलिस हिरासत में है ।अब देखना है कि बाघराय पुलिस महिला मंजू के साथ हुई मारपीट के लिए न्याय करती है या अन्य मामलों की तरह से ठंडे बस्ते में डालकर छोड़ देती है । मंजू देवी ने नामजद तहरीर ससुर कुंज बिहारी द्विवेदी,सांस राजरानी,देवर नीरज व तोयज के खिलाफ तहरीर दिया है।
Comments