कोर्ट के आदेश पर जेठ के खिलाफ अभियोग दर्ज

प्रतापगढ
10.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोर्ट के आदेश पर जेठ के खिलाफ अभियोग दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने बुधवार को विवाहिता के साथ दुष्कर्म को लेकर जेठ के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पीडिता के साथ उसके पिता की मौजूदगी मे मारपीट को लेकर पति समेत चार ससुरालीजनों को भी मुकदमें मे नामजद किया गया है। कोतवाली क्षेत्र के लीलापुर चौकी के एक गांव की विवाहिता ने दी गई तहरीर मे कहा है कि शादी के बाद से ही ससुरालीजन बाइक तथा नकदी की मांग को लेकर उसे प्रताडित करते रहे। बीती छब्बीस जुलाई 2020 को आरोप है कि पीडिता का पति रिश्तेदारी गया हुआ था। घर मे उसे अकेली पाकर उसके जेठ राजेश गुप्ता ने उसके साथ जबरिया दुष्कर्म किया। पीडिता के विरोध करने पर आरोपी जेठ ने उसका वीडियो वॉयरल करने की धमकी दी। पीड़िता ने घटना की सूचना पति के वापस आने पर उसे दी तो आरोप है कि पति ने भी पीडिता से घटना को भूल जाने को कहा। तब पीडिता ने घटना की सूचना फोन से अपने पिता को दी। तहरीर मे कहा गया है कि इक्तीस जुलाई को उसका पिता प्रयागराज जिले के मऊआइमा थाना क्षेत्र से बेटी को घर ले जाने यहां पहुंचा। आरोप है कि पिता के आने पर पति राकेश गुप्ता, ससुर रामशिरोमणि गुप्ता व सास गोमती देवी तथा जेठानी पूजा ने उसके साथ मारपीट की। पीडिता ने घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी किंतु पुलिस ने केस नही दर्ज किया। इसके बाद उसने कोर्ट से इंसाफ की फरियाद की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपी जेठ व पति राकेश तथा सास गोमती देवी व जेठानी पूजा के खिलाफ कई गंभीर धाराओ मे मुकदमा दर्ज किया है।
Comments