झांसा देकर चिकित्सक का उड़ाया बैग, पुलिस को दी तहरीर

प्रतापगढ
13.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
झांसा देकर चिकित्सक का उड़ाया बैग, पुलिस को दी तहरीर
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के भटनी बाजार के निकट चुर्री चौराहा मे शनिवार को निजी दवाखाने से झांसा देकर दो युवक चिकित्सक का बैग उठा ले गये। घटना को लेकर कुछ देर तक बाजार मे अफरातफरी का माहौल दिखा। संग्रामगढ़ थाना के पीठनपुर निवासी मुकेश वर्मा ने चुर्री चौराहे पर दवाखाना खोल रखी है। दो अज्ञात युवक अचानक दवाखाना पहुंचे और चिकित्सक से बीमारी बताकर दवा मांगी। चिकित्सक अंदर से दवा लेकर आया और युवकों को दवा दी। थोडी देर बाद चिकित्सक ने मेज पर रखे अपने बैग को देखा तो वह नदारद मिला। चिकित्सक ने रानीगंज कैथौला चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी दी। पीडित के मुताबिक उसके बैग मे तीन से चार हजार रूपये व एटीएम कार्ड तथा एक मोबाइल फोन था। युवक लेकर फुर्र हो गये। इस बाबत चौकी इंचार्ज राजेश शुक्ला का कहना है, आरोपी झांसा देकर बैग ले गये है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
Comments