प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हुआ कांटे का मुकाबला

प्रतापगढ
03.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में आज हुआ कांटे का मुकाबला
प्रतापगढ जनपद के बाघराय थाना क्षेत्र के बाबा देवगल नाथ धाम प्रीमियम लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का आज 3 जनवरी 2021 तीसरा दिन सुबह करीब 10:00 बजे देवगलपुर और पूरे गुलरिहा के मध्य में बनाए गए ग्राउंड पर शुरू हुआ। टूर्नामेंट के आयोजक समस्त ग्रामवासी देवगलपुर अनमोल शुकला, सागर शुकला, गौरव शुक्ला, किशन शुक्ला, ऋषभ, सौरभ शुक्ला, सत्यम शुक्ला, रवि नेता, शिवांक, आकाश, अंकुर, शुभम शुक्ला, निन्दे सरोज, रोशन लाल धुरिया, रोहित, सनी शुकला, की मौजूदगी दूसरे दिन की शुरुआत में आज छ टीमों का रोमांचक मुकाबला हुआ सबसे शानदार और जानदार मुकाबला देवरी हरदो पट्टी क्रिकेट क्लब व गुलारिहन क्रिकेट क्लब के बीच में खेला गया निर्धारित 10 ओवर में पहले बल्लेबाजी करते हुए देवरी हरदो पट्टी के सलामी बल्लेबाज पराग सिंह 1 छक्का मार कर आउट हो गए उसके बाद देरी हरदो पट्टी ने 144 रन का स्कोर विपक्षी टीम को दिया 144 के स्कोर का पीछा करने उतरी गुलरिहन क्रिकेट क्लब की पारी लड़खड़ा गई और 7 ओवरों में पूरी टीम 7 रन के स्कोर पर ढेर हो गई आज के मैन ऑफ द मैच जरी हरदो पट्टी टीम के सागर सिंह को दिया गया सागर सिंह रहे।
Comments