कोहडौर पुलिस का अजीब कारनामा

प्रतापगढ
25.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
कोहडौर पुलिस का अजीब कारनामा
प्रतापगढ जनपद के कोहंडौर पुलिस का जीब कारनामा, मदाफरपुर बाजार में स्थित क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक में काम निपटाने के लिए आए ग्राहको को किया जा रहा हैं परेशान, बैंक के अंदर से बुला कर बाहर खड़ी बाइक पर बिठा कर फोटो खींच कर चालान कर चेकिंग का कोटा पुरा कर अपनी वाह वाही में पुलिस वाले लगे हैं। वृहस्पतिवार को जो ग्राहक अपनी अपनी बाइक से बैंक आए थे। इसी दौरान बैंक चेकिंग के लिए आई कोहंडौर पुलिस अपने हमराहियो संग मास्क पहन कर फोटो खींच कर फॉर्मेलिटी अदा किए उसके बाद बाहर खड़ी गाड़ियों के बारे में पूछताछ कर बैंक के अंदर गाड़ी खड़ी कर गए ग्राहको को बुला कर बाइक पर बिठा कर एक एक हजार रुपये का आनलाइन चालान कर दिया गया। जिससे ग्राहक परेशान हैं ।
Comments