जनपद के 19 स्वास्थ्य इकाईयो पर 2967 हेल्थ केयर वर्करों का किया गया कोविड टीकाकरण

प्रतापगढ
28.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
जनपद में 19 स्वास्थ्य इकाईयों पर 2966 हेल्थ केयर वर्करों का किया गया कोविड टीकाकरण
जनपद की 19 स्वास्थ्य इकाईयों जिला महिला चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय एवं समस्त 17 ब्लाक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर 37 बूथों के माध्यम से कुल 2966 हेल्थ केयर वर्करों का कोविड टीकाकरण किया गया। कोविड टीकाकरण के अन्तर्गत सीएचसी गौरा एवं ट्रामा सेन्टर रानीगंज का निरीक्षण मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिला कार्यक्रम प्रबन्धक एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक के साथ किया गया।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया है कि जनपद में टीकाकरण के फलस्वरूप कोई भी प्रतिकूल प्रभाव आज नही मिला।
उन्होने यह भी बताया है कि दिनांक 29 जनवरी को जनपद में पूर्व में चयनित जिला महिला चिकित्सालय एवं जिला पुरूष चिकित्सालय सहित 17 ब्लाक स्तरीय सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केनद्र पर 23 सत्र के माध्यम से टीकाकरण किया जायेगा।
Comments