हत्या की सूचना पर हलाकान हुई पुलिस, जांच में मामला निकला मारपीट का

प्रतापगढ
25.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
हत्या की सूचना पर हलाकान हुई पुलिस, जांच में मामला निकला मारपीट का
प्रतापगढ़ जनपद के सांगी पुर थाना क्षेत्र में हत्या की सूचना पर पुलिस जमकर हलाकान हुई। हालांकि बाद में पुलिस की जांच मे जब यह सूचना अफवाह साबित हुई तो खाकी ने राहत की सांस ली। मामला सिर्फ दो पक्षों के बीच जमीनी विवाद को लेकर मारपीट का निकला। सांगीपुर थाना के कंजास गांव मे सुरेश वर्मा व उदयराज वर्मा के बीच जमीनी विवाद चला आ रहा है। गुरूवार को दोनों पक्षों मे दोबारा मारपीट हो गयी। एक पक्ष की ओर से मारपीट की घटना मे हत्या की सूचना पुलिस को दी गई। आननफानन मे बदहवाश पुलिस गांव पहुंची तो हत्या की घटना अफवाह निकलीं। पुलिस ने अफवाह को लेकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
Comments