आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आरा मशीन के चोरी से संचालन का मुकदमा, मचा हड़कंप

प्रतापगढ
14.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
आधा दर्जन लोगों के खिलाफ आरा मशीन के चोरी से संचालन का मुकदमा , मचा हडकंप
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में अवैध रूप से आरा मशीनों के संचालन को लेकर पुलिस ने आधा दर्जन से अधिक आरोपियो के खिलाफ केस दर्ज किया है। कालाकांकर रेंज के वन विभाग वीट प्रभारी जगदीश प्रसाद ने दी गई तहरीर मे कहा है कि विभाग की प्रवर्तन टीम द्वारा आकस्मिक निरीक्षण मे आधा दर्जन आरोपी चोरी छिपे आरामशीन का संचालन करते पाये गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने शनिवार की रात चौबे का पुरवा निवासी राजाराम चौबे, पूरे श्यामसिंह बसंतराय निवासी रज्जन सरोज, कटरा सेवकराय के लक्ष्मीकांत व जसमेढ़ा के सुनील तिवारी, नैयापुर जसमेढ़ा के आशीष द्विवेदी व पूरे भिच्छुक के बब्लू तिवारी के खिलाफ उत्तर प्रदेश आरा मिल स्थापना विनियम अधिनियम के तहत केस दर्ज किया है। हालांकि निरीक्षण के दौरान आरोपी मिल से फरार मिले। आधा दर्जन आरोपियो पर अवैध आरामशीन संचालन का केस दर्ज होने को लेकर वन माफियाओं मे हडकंप का माहौल देखा गया है। इस बाबत कालाकांकर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी आरके सिंह का कहना है एफआईआर दर्ज कराई गई है, इसके बाद एसडीएम तथा एसडीओ व पुलिस की संयुक्त टीम इन अवैध आरामशीनों के संचालन को सख्ती के साथ प्रतिबंधित करेगी।
Comments