ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव

PPN NEWS
प्रतापगढ
08.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
ट्रक की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकाला जा सका शव।
प्रतापगढ जनपद के कंधई थाना क्षेत्र में निजी काम से दीवानगंज बाजार आ रहा बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आने से हुवा दर्दनाक हादसे का शिकार, गिट्टी लदी ट्रक पलटी ट्रक पलटने से बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे चला गया। हादसे के बाद परिजनों में मचा कोहराम, कंधई थाना क्षेत्र के यहिया पुर गांव निवासी उसामा 20 वर्ष पुत्र मोहम्मद मजलूम अपने किसी कार्य से अपाचे बाइक लेकर घर से दीवानगंज आ रहा था।
बेलखरनाथ रोड जगदीशगढ महामाया स्कूल के पास बेलखरनाथ की तरफ गिट्टी लादकर ट्रक जा रही थी सामने से अपाचे बाइक लेकर युवक को बचाने के चक्कर में ट्रक पलट गई ट्रक पलटने के दौरान बाइक सवार युवक ट्रक के नीचे दब गया मौके पर ही युवक की मौत हो गई।
चार जेसीबी मशीन से हटाया गयी ट्रक:- पूर्व प्रधान मजलूम के बेटे की मौत के बाद खेत में कोहराम मच गया परिजन और गांव के लोग घटनास्थल पहुंचकर जेसीबी मशीन लगवा कर युवक को बाहर निकाला गया आनन-फानन में युवक को एंबुलेंस से जिला अस्पताल लेकर भागे जहां डाक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया मौत की सूचना परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी पट्टी प्रभात कुमार थाना प्रभारी कंधई चौकी प्रभारी दीवानगंज जेसीबी लगवा कर ट्रक को हटाया गया टक्कर होने पर ट्रक चालक तक छोड़कर फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ट्रक चालक और खलासी को भी चोटी आई हुई हैं, लेकिन डर के मारे खलासी और ड्राइवर ट्रक छोड़कर भाग निकले।
आसपास के लोगों ने पेश की मानवता की मिसाल:- बेलखरनाथ रोड पर ट्रक के नीचे आने से युवक की मौत के बाद महामाया बालिका विद्यालय के प्रबंधक सुधाकर सिंह, बेलखरनाथ धाम समिति के अध्यक्ष मदन सिंह, संतोष सिंह, पूर्व सेना सेवानिवृत्त गुलाब प्रताप सिंह तथा आसपास के लोग युवक को निकालने के लिए पूरी तरह जी जान लगा दिए, लेकिन युवक को बचाया तो नहीं जा सका।
Comments