मोपेड सवार को बस ने पीछे से मारा टक्कर मौके पर हुई मौत

प्रतापगढ
20.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
मोपेड़ सवार को पीछे से बस ने मारा टक्कर मौके पर हुई मौत
प्रतापगढ जनपद के नगर कोतवाली क्षेत्र के राजगढ़ गांव में भोपतपुर विश्वनाथ गंज गांव निवासी अमरनाथ पटेल (58वर्ष)अपने घर से किसी काम से टीवीएस मोपेड से प्रतापगढ़ शहर जा रहे थे। राजगढ़ के पास प्रयागराज से कादीपुर, सुल्तानपुर जा रही बस ने पीछे से जोरदार टक्कर मार कर भाग निकली जिससे मोपेड़ सवार अमरनाथ की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी किसी ने भुपियामऊ चौकी पर फोन कर घटना की सूचना पुलिस को दिया तो ड्राइवर सहित बस को भुपियामऊ चौकी इंचार्ज घनश्याम सिंह तथा हमराही सिपाहियों ने चौराहे पर हिरासत में ले कर चौकी ले गये। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भेज दिया है। और बस चालक के खिलाफ अभियोग दर्ज किया है।
Comments