युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
23.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली पुलिस ने युवती के अपहरण को लेकर आरोपी समेत दो के खिलाफ सोमवार की रात केस दर्ज किया है। कैथौला गांव के नन्हें की पत्नी नूरजहां ने दी गई तहरीर मे कहा है कि गांव मे जाफिया बानो के घर आरोपी अमेठी जिले के जायस का शहजाद का रिश्तेदारी के कारण जाफिया के घर आना-जाना था। उसकी बेटी कैसर बानो बीती सत्रह फरवरी को आठ बजे रात्रि शौच के लिए गई थी तो आरोपी शहजाद ने जाफिया बानो के साथ मिलकर बेटी का अपहरण कर लिया। आरोप है कि जाफिया अपने साथ पीड़िता के भी जेवर उठा ले गयी है।
Comments