प्रतापगढ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र में 05 लोगों की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी

प्रतापगढ
26.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र में 05 लोगों की हुई संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पुलिस जांच में जुटी
प्रतापगढ जनपद के मान्धाता थाना क्षेत्र में कल दिनांक 25.02.2021 को ग्राम मखनापुर में एक व्यक्ति विनोद पटेल (उम्र लगभग 35 वर्ष) पुत्र स्व0 रामदेव पटेल नि0 मखनापुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ तथा थानाक्षेत्र के ग्राम अंतपुर, घनीपुर के पूर्व प्रधान हरिबाबू (उम्र लगभग 55 वर्ष) पुत्र स्व0 रामप्रसाद नि0 अंतपुर, घनीपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ की मृत्यु हो गयी है। इस सूचना पर थाना मान्धाता पुलिस द्वारा तत्काल ग्राम मखनापुर पहुंचकर मामले की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि विनोद पटेल (मृतक) विद्युत विभाग में संविदाकर्मी था। जो कि कल दिनांक 24.02.2021 को रात्रि के समय ड्यूटी से वापस लौटते वक्त शराब के नशे में अपनी साइकिल लेकर गिर गया था। इसके उपरांत किसी तरह अपने घर पहुंचा था और बाद में उसकी मृत्यु हो गयी। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस द्वारा ग्राम अंतपुर, घनीपुर में भी पहुंचकर मामले की जांच की गयी तो ज्ञात हुआ कि पूर्व प्रधान हरिबाबू (मृतक) ये एक हप्ते से बीमार चल रहे थे, जिनका इलाज सदर अस्पताल प्रतापगढ़ में चल रहा था। आराम हो जाने पर परिजनों द्वारा इन्हें घर वापस लाया गया था। बीती रात्रि में इनका ब्लड प्रेशर लो हो जाने पर इनके परिजनों द्वारा इन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा था कि रास्ते में ही इनकी मृत्यु हो गयी थी। इसी क्रम में आज दिनांक 26.02.2021 की रात्रि को थानाक्षेत्र मांधाता के ग्राम हरिचेतपुर मजरा महमूदपुर में एक युवक रामचंद्र पुत्र भुल्लन हरिजन की मृत्यु हो गई। मृतक की पत्नी शोभा देवी द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हाथ-पैर में दर्द बता रहे थे, डॉक्टर के यहां ले जाते वक्त रास्ते में उनकी मृत्यु हो गई। शराब पीने के संबंध में कोई बात नहीं बताई गयी है व थानाक्षेत्र कोतवाली नगर के ग्राम भदोही के भोला पटेल पुत्र स्व0 सहतू पटेल उम्र लगभग 70 वर्ष जो कि शुगर के मरीज थे जिनकी प्राकृतिक मृत्यु हुई है फिर भी प्रकरण की गहराई से जांच कराई जा रही है।
Comments