पशु चोरी करने वाला 01 अभियुक्त, अवैध तमंचा-कारतूस के साथ गिरफ्तार

प्रतापगढ
12.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
पशु चोरी करने वाला 01 अभियुक्त, अवैध तमन्चा-कारतूस के साथ गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना के कुशल निर्देशन में सक्रिय अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना महेशगंज से उ0नि0 श्री प्रेमपाल सिंह मय हमराह द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर पशु चोरी के अभियोग में वांछित अभियुक्त सद्दाम पुत्र कल्लू निवासी ग्राम मदनगढ़ बेलहा थाना लालगंज जनपद प्रतापगढ़ को थानाक्षेत्र महेशगंज के झींगुर तिराहा के पास से एक अदद अवैध तमन्चा 12 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर उक्त अभियुक्त के विरुद्ध मु0अ0सं0- 34/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया। पूछताछ का विवरण--
अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि मैं अपने भाई मुकीम व उसके दोस्तों के साथ मिलकर भैंस चोरी का काम करता हूं व उन भैंसों को बेचकर अपने सौख पूरे करता हूं। हम लोगों ने दिनांक 28.01.21 को कांधरपुर व दिनांक 04.02.21 को बाबा का पुरवा रायगढ़ से 02-02 भैंसों की चोरी की थी।
Comments