चोरी के आरोप में युवक को पेड़ से बांध कर हुई पिटाई

प्रतापगढ
04.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चोरी के आरोप में युवक की पेड़ से बांधकर हुई पिटाई
प्रतापगढ जनपद के पट्टी कोतवाली क्षेत्र में चोर को पकड़कर पेड़ से बांधकर पीटा गया। उसकी पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर बुधवार को वायरल हुआ। यह पूरा मामला पट्टी कोतवाली क्षेत्र के अमुवाही गांव का बताया जा रहा है। गांव के ही एक युवक के यहां से चोरी हुई मोटर व अन्य सामान बरामद हुआ था। इस पर ग्रामीणों ने युवक को पकड़कर पेड़ से बांधकर पिटाई की।
कोतवाली क्षेत्र के अमुवाही गांव निवासी सुनील कुमार शुक्ला के घर से एक फरवरी की रात दरवाजे से विद्युत मोटर सहित अन्य सामान चोरी हो गई थी। इसकी शिकायत पीड़ित द्वारा कोतवाली में की गई थी। बुधवार को ग्रामीणों ने शक के आधार पर गांव के एक युवक के घर तलाशी ली तो घर के एक कमरे में रखा चोरी का माल मिल गया। इसके बाद युवक को पकड़कर ग्रामीण बाहर लाए और एक पेड़ से उसका दोनों हाथ बांध कर उसकी जमकर पिटाई करते हुए पूछताछ की । इसके बाद ग्रामीणों ने युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है। इस संबंध में कोतवाल नरेंद्र सिंह का कहना है कि ग्रामीणों द्वारा एक युवक को पकड़ कर लाया गया था। उससे पूछताछ की जा रही है।
Comments