02 गुण्डे जिला बदर किये गये

प्रतापगढ
01.12.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
02 गुण्डे जिला बदर किये गये
जिन व्यक्तियों का आस-पास के क्षेत्रों में आतंक व भय व्याप्त है और उनके विरूद्ध कोई भी व्यक्ति कुछ बोलने अथवा साक्ष्य देने का साहस नही करता है ऐसे व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ा रूख अपनाते हुये जिला मजिस्ट्रेट डा0 रूपेश कुमार ने गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के तहत धारा-3(3) के तहत कार्यवाही करते हुये जनपद की सीमा से 06 माह के लिये 02 गुण्डों को निष्कासित कर दिया है। जिला मजिस्ट्रेट ने जिन 02 गुण्डों को जिला बदर किया है उनमें थाना रानीगंज अन्तर्गत ग्राम राजापुर देवापट्टी के राजकुमार यादव उर्फ बल्ली सुत राम शिरोमणि एवं थाना मानधाता अन्तर्गत कपूरपुर सराय मुरारसिंह निवासी सुनील कुमार मिश्रा सुत मनीराम के नाम सम्मिलित है।
Comments