प्रतापगढ नगर कोतवाली क्षेत्र में आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं में मूक दर्शक बनी पुलिस

Crime News Apradh Samachar,
Prakash Prabhaw News,
04.01.2020
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं में मूक दर्शक बनी पुलिस
प्रतापगढ़ नगर कोतवाली क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए भी पुलिस प्रशासन मूकदर्शक बनी हुई है, पिछले हफ्ते ही प्रतापगढ़ नगर कोतवाली के जोगापुर इलाके से लेकर भंगवा चुंगी तक में दर्जनभर दुकानों के शटर तोड़कर चोरी की घटनाओं को चोरो ने दिया था अंजाम ।
बीती रात चोरों ने सुखपालनगर चौराहे पर स्थित माहिम मेडिकल स्टोर का शटर तोड़ कर चोरी करने की नाकामयाब कोशिश की। सुबह जब दुकान मालिक साहिल जी ने अपनी दुकान खोलने के लिए दुकान पर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि शटर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया है तत्काल उन्होंने 112 नंबर पर इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई।नगर कोतवाली क्षेत्र में हो रहे आए दिन इन चोरी की घटनाओं पर कब लगेगा लगाम कब खुलेगी पुलिस प्रशासन की नींद ।
Comments