चुनावी रंजिश में झोंका फायर, पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज

प्रतापगढ
15.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
चुनावी रंजिश मे झोंका फायर, पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में चुनावी रंजिश मे हुई मारपीट की खींझ मे आरोपियो ने दोबारा पीड़ित पर जानलेवा हमला कर दिया। तमंचे से फायरिंग को लेकर पुलिस ने पांच आरोपियो के खिलाफ हत्या के प्रयास तथा बलवा समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। कोतवाली के कोडरा मांदूपुर निवासी आद्या प्रसाद यादव ने दी गई तहरीर मे कहा है कि बीती चौदह फरवरी को गांव के विकास सिंह, शैलेन्द्र सिंह, विपुल सिंह, अमित सिंह व एक अज्ञात ने मिलकर उसके घर धावा बोल दिया। आरोपी विकास सिंह द्वारा चुनावी रंजिश को लेकर उसके द्वारा दो दिन पहले की घटना मे दर्ज कराए मुकदमें को लेकर गाली देना शुरू कर दी। विरोध किया तो आरोपी ने पीड़ित तथा उसके चाचा चंद्रभूषण पर जानलेवा फायर झोंक दिया। हालांकि पीडित व उसका चाचा दीवार की ओट मे छिप जाने से बाल बाल बच गये। इसके बाद आरोपियो ने पीडित के दरवाजे कई घण्टे गालीगलौज व हंगामा किया। सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर रविवार की रात आरोपी विकास सिंह समेत पांच के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत कई गंभीर धाराओं मे केस दर्ज किया है। हालांकि पुलिस घटना मे वांछित दो आरोपियों को कोतवाली लाकर पूछताछ मे जुटी बताई जाती है। गौरतलब है कि इसके पहले तेरह फरवरी को भी आरोपी विकास सिंह समेत तीन लोगों ने पीडित के घर पहुंचकर गालीगलौज करते हुए जानलेवा धमकी दी थी। पुलिस ने शनिवार की रात आरोपियो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था।
Comments