राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा के चुनाव हेतु 29 जनवरी को एक दिन का विशेष आकस्मिक प्रतिभागी कर्मचारियों को अनुमन्य

प्रतापगढ
28.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा के अधिवेशन/चुनाव हेतु 29 जनवरी को एक दिन का विशेष आकस्मिक प्रतिभागी कर्मचारियों को अनुमन्य
अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य ने अवगत कराया है कि महामंत्री राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देशानुसार परिषद का अधिवेशन/चुनाव दिनांक 29 जनवरी 2021 प्रातः 10 बजे से जिला स्काउट भवन (कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक परिषद प्रतापगढ़) में सम्पन्न होना है। इस अधिवेशन मे ंप्रतिभाग करने हेतु जो कर्मचारी इच्छुक हो, उनसे प्रतिभाग प्रमाण पत्र प्राप्त करते हुये एक दिन का विशेष अवकाश स्वीकृत करने हेतु जनपद के समस्त कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है। इस अधिवेशन में प्रतिभाग करने हेतु उन्हें कोई यात्रा भत्ता देय नही होगा।
Comments