तहसीलदार रानीगंज एवं लालगंज का किया गया स्थानान्तरण

प्रतापगढ
17.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
तहसीलदार रानीगंज एवं लालगंज का किया गया स्थानान्तरण
जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने तहसील रानीगंज में तैनात तहसीलदार रानीगंज श्रद्धा पाण्डेय का स्थानान्तरण तहसीलदार लालगंज के पद पर किया है। इसी प्रकार तहसील लालगंज में तैनात तहसीलदार लालगंज पद्मेश श्रीवास्तव का स्थानान्तरण तहसीलदार रानीगंज के पद पर किया है।
Comments