पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन आयोजित कर सुनी पुलिस कर्मियों की समस्याएं

प्रतापगढ
14.02.2021
पुलिस अधीक्षक ने सैनिक सम्मेलन आयोजित कर सुनी पुलिस कर्मियों की समस्याएं
कल दिनांक 13.02.2021 की रात्रि को पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ शिवहरी मीना द्वारा सई कम्पेलक्स में सैनिक सम्मेलन आयोजित कर कर्मचारियों की समस्याओ को सुना गया व उनकी समस्याओ के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा जनपद के समस्त अधिकारियों के साथ अपराध समीक्षा गोष्ठी की गयी। इस गोष्ठी में महोदय द्वारा विवेचनाओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, जन शिकायत के प्रार्थना पत्रों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, हत्या, बलात्कार, लूट, डकैती, वाहन चोरी, नकबजनी के अपराधों की समीक्षा करते हुए, एनबीडब्लयू वारन्ट/कुर्की वारन्ट/125 सीआरपीसी सक्रिय, वांछित, इनामियां अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश दिये गये तथा आगामी पंचायत चुनाव में गड़बड़ी फैलाने वालो के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही तथा चुनाव की तैयारियो के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। थाने पर आने वाले पीड़ित/जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।
Comments