खमसरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा सम्पन्न

प्रतापगढ
20.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
खमसरा में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की सभा सम्पन्न
प्रतापगढ जनपद के कुण्डा विकास क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत खमसरा के नरवा शेरगढ गाँव में आज कांग्रेस पार्टी के जिला महासचिव योगेश यादव जिलापचायत प्रत्याशी के तत्वावधान में कांग्रेस जनों द्वारा सभा का आयोजन किया गया। जिसमें बाबागंज विधान सभा प्रत्याशी कांग्रेस बीना रानी, जिला महासचिव राजेश यादव, कांग्रेस किसान जिलाध्यक्ष करुण पाण्डेय,मो. यूसुफ ब्लाक अध्यक्ष कुण्डा, मो•वफा नगर पंचायत अध्यक्ष मानिकपुर, बालकृष्ण शुक्ल प्रभारी कालाकाकर, सदीप सिह, मोनू शुक्ल ब्लाक सचिव, न्याय पंचायत अध्यक्ष बडेरा अरुण पाण्डेय, सोनू सिंह आदि गणमान्य कांग्रेसी लोग उपस्थित रहे।
Comments