प्रतापगढ में बिजली विभाग का लाखों रूपये दबाकर बैठे हैं स्कूल संचालक

प्रतापगढ
30.01.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
प्रतापगढ़ में बिजली विभाग का लाखो दबाकर बैठे है स्कूल संचालक
प्रतापगढ़ जनपद के सैकड़ों हाइस्कूल/इंटर कालेज बिजली विभाग का लाखोक रुपये दबाकर बैठे हैं,और हजारों रुपये प्रतिमाह बिजली विभाग को चूना लगा रहे हैं। इन कालेजो को नियमावली के मुताबिक व्यवसायिक कनेक्शन लेना चाहिए।।लेकिन ज्यादातर स्कूल संचालक अभी तक बिजली कनेक्शन नही लिए हैं,जिन स्कूल संचालको ने कनेक्शन लिया भी है वह घरेलू स्तर का है। जनपद में जिन स्कूलों को माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा बोर्ड परीक्षा में केंद्र बनाया जाता है, उनकी यह अनिवार्य शर्त होती है कि बिजली की स्थाई व्यवस्था हो।लेकिन यहाँ विभाग की आँखों मे धूल झोंककर ज्यादातर स्कूल संचालक मनमाफिक रिपोर्ट लगवाने में सफल हो जाते हैं। वर्ष 2021 में भी जिन स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है, ज्यादातर के पास या तो कनेक्शन नहीं है या वे लाखो के बकायेदार हैं।क्षेत्र के जनसेवी ने जनसूचना अधिकार के अन्तर्गत जिलाधिकारी प्रतापगढ़ से इस आशय की सूचना भी माँगी है।
Comments