समाधान दिवस में तहसीलदार ने सुनी शिकायतें, दिये निस्तारण के आदेश

प्रतापगढ
16.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
समाधान दिवस मे तहसीलदार ने सुनीं शिकायतें, दिये निस्तारण के आदेश
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील सभागार मे संपूर्ण समाधान दिवस मे फरियादियों की भीड़ जुटी दिखी। तहसीलदार पदमेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता मे हुए तहसील दिवस मे फरियादियो की समस्याओं के निस्तारण के लिए राजस्व टीम का गठन किया गया। ज्यादातर मामले जमीनी विवाद तथा निर्वाचक नामावली से जुड़ी दिखीं। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि निर्वाचक नामावली मे एक ही नाम दो दो ग्राम पंचायतो मे अंकित कर दिये गये है। तहसीलदार ने शिकायतो की जांच कराकर दोषी बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई का भरोसा दिलाया। वहीं ग्रामसभा की जमीन पर अवैध अतिक्रमण व कुछ किसानों को तारीख देने के बावजूद उनके धान की खरीद न होने के भी मामले की तहसीलदार ने जांच के निर्देश दिये। इस मौके पर बीडीओ लालगंज मुनव्वर खॉन, बीडीओ लक्ष्मणपुर डा. अंजूरानी वर्मा, बीईओ रिजवान अहमद, आरके रामलोचन त्रिपाठी, लेखपाल संघ अध्यक्ष रामचंद्र त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे।
Comments