शिक्षिका के पति की मौत पर मचा कोहराम, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता

प्रतापगढ
24.02.2021
रिपोर्ट--मो.हसनैन हाशमी
शिक्षिका के पति की मौत पर मचा कोहराम, शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का लगा तांता
प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज नगर के नेताजीपुरम मे शिक्षिका के पति की छत से गिरकर मौत को लेकर बुधवार को यहां शोक का माहौल दिखा। नगर स्थित कमला नेहरू बालिका इण्टर कालेज मे प्रधानाचार्या गीता मिश्रा की अध्यक्षता मे हुई शोकसभा मे शिक्षिका ऊषा शुक्ला के पति अजय शुक्ल के आकस्मिक निधन पर शोक जताया गया। इस मौके पर शोभा श्रीवास्तव, श्वेता शुक्ला, कुसुम यादव, सीमा तिवारी, घनश्याम मौर्या आदि रहे। वहीं केन्द्रीय कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य प्रमोद तिवारी तथा क्षेत्रीय विधायक आराधना मिश्रा मोना ने भी शिक्षिका से फोन पर बात कर घटना को लेकर दुख जताया। चेयरपर्सन प्रतिनिधि संतोष द्विवेदी, मीडिया प्रभारी ज्ञानप्रकाश शुक्ल, आईपी मिश्र, रामअभिलाष गौड, योगेन्द्रनाथ तिवारी, पवन शुक्ल, विनोद शुक्ल, शैलेंद्र शुक्ल, सुधा पाण्डेय, मारूति तिवारी, राधेश्याम चौधरी आदि ने भी शिक्षिका के घर पहुंचकर हादसे पर संवेदना प्रकट की। इधर मृतक अजय का शव पीएम के बाद पैतृक गांव बरेंद पहुंचा तो परिजनों मे कोहराम मच गया।
Comments